उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कंप्यूटर ऑपरेटर के बचाव में उतरे पूर्व ब्लाक प्रमुख - कन्नौज की खबरें

बाबूराम नाम के एक बुजुर्ग ने सदर विकास खंड में कंप्यूटर ऑपरेटर पर घूस लेने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग का आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश कुमार ने 4500 की घूस ली है.

कंप्यूटर ऑपरेटर के बचाव में उतरे पूर्व ब्लाक प्रमुख

By

Published : Jul 21, 2019, 10:54 AM IST

कन्नौज:सदर विकास खंड में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात कमलेश कुमार के विरुद्ध बेटे बाबूराम ने आरोप लगाया है कि पेंशन एवं आवास के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश कुमार ने 4500 रुपये लिए हैं. इस मामले में जांच अधिकारी परियोजना निदेशक ने एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

कंप्यूटर ऑपरेटर के बचाव में उतरे पूर्व ब्लाक प्रमुख

जानें क्या है पूरा मामला

  • बाबूराम नाम के एक बुजुर्ग ने सदर विकास खंड में कंप्यूटर ऑपरेटर पर घूस लेने का आरोप लगाया है.
  • बुजुर्ग का आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश कुमार ने 4500 की घूस ली है.
  • बाबूराम ने का आरोप है कि पेंशन एवं आवास के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने घूस ली.
  • जबकि आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखा.
  • प्रार्थना पत्र में कमलेश कुमार का कहना कि ये उसे मामले में फसाने की कोशिश की गई है.
  • जमीनी विवाद के चलते उसके गांव के ही लोगों ने साजिश कर शिकायतकर्ता को लालच देकर ये आरोप लगवाया.
  • पूर्व ब्लाक प्रमुख ऑपरेटर के बचाव में समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के पास पहुंचे.
  • पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रधानों के साथ जाकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से मुलाकात की.
  • इन सभी ने जिलाधिकारी कोकंप्यूटर ऑपरेटर बेगुनाह बताया.

एक कंप्यूटर ऑपरेटर पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराने का आदेश हो रहा था, जबकि जो आरोप लगाया जा रहा है मैं पूर्णता फर्जी है. इस मामले में खेत का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर ऑपरेटर को फर्जी फंसाया जा रहा है. कहीं कोई निर्दोष ना फंस जाए जिसके लिए तमाम ग्राम प्रधान आए हुए हैं.

-नवाब सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details