कन्नौज:सदर विकास खंड में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात कमलेश कुमार के विरुद्ध बेटे बाबूराम ने आरोप लगाया है कि पेंशन एवं आवास के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश कुमार ने 4500 रुपये लिए हैं. इस मामले में जांच अधिकारी परियोजना निदेशक ने एफआईआर दर्ज कराए जाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
- बाबूराम नाम के एक बुजुर्ग ने सदर विकास खंड में कंप्यूटर ऑपरेटर पर घूस लेने का आरोप लगाया है.
- बुजुर्ग का आरोप है कि कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश कुमार ने 4500 की घूस ली है.
- बाबूराम ने का आरोप है कि पेंशन एवं आवास के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ने घूस ली.
- जबकि आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखा.
- प्रार्थना पत्र में कमलेश कुमार का कहना कि ये उसे मामले में फसाने की कोशिश की गई है.
- जमीनी विवाद के चलते उसके गांव के ही लोगों ने साजिश कर शिकायतकर्ता को लालच देकर ये आरोप लगवाया.
- पूर्व ब्लाक प्रमुख ऑपरेटर के बचाव में समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के पास पहुंचे.
- पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रधानों के साथ जाकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से मुलाकात की.
- इन सभी ने जिलाधिकारी कोकंप्यूटर ऑपरेटर बेगुनाह बताया.