उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल - तिर्वा मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रोडवेज बस ने लोडर को टक्कर मार दी. इससे लोडर में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मामला तालग्राम थाना क्षेत्र का है.

road accident in talgram kannauj
कन्नौज में रोडवेज बस और लोडर की टक्कर होने से चार लोग घायल.

By

Published : Dec 5, 2020, 7:01 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बाइक एजेंसी के सामने रोडवेज बस और लोडर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में लोडर ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी लोडर सवार तालग्राम में एक आढ़ती के पास धान की बिक्री करने आए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए.

घायल.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जदेपुरवा गांव निवासी दिलीप कुमार (30) पुत्र विमलेश कुमार दुबे अपने पिकअप पर झुलनापुर गांव निवासी गुड्डू खां (35)पुत्र जैनुद्दीन, छोटे (40) पुत्र हसन खां और रुकीम (45) पुत्र सद्दीका के साथ शनिवार को धान बेचने तालग्राम आढ़ती के यहां आए थे. धान बिक्री करने के बाद सभी लोग वापस इंदरगढ जा रहे थे. लोडर दिलीप चला रहा था. जैसे ही लोडर तालग्राम कस्बा के जीटी रोड स्थित बाइक शोरूम के सामने पहुंचा. तभी सौरिख की ओर से आ रही कन्नौज डिपो की रोडवेज बस ने लोडर को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में चालक दिलीप के अलावा छोटे, रुकीम और गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर होने पर चारों घायलों को डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने लोडर और बस को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details