उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: महागठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव ने दाखिल किया नामांकन

जिले के 42 लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव ने शनिवार को नामांकन दर्ज किया. इस दौरान उनके साथ पति व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जया बच्चन, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा और राज्य सभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे. चुनावी रथ पर सवार होकर आई डिंपल का कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश से स्वागत किया. अखिलेश ने जनता से डिंपल को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की.

अखिलेश ने की डिंपल को जिताने की अपील

By

Published : Apr 6, 2019, 6:06 PM IST

कन्नौज : समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने आज कन्नौज के संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा महासचिव सतीश मिश्रा और जया बच्चन के साथ राज्य सभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे. कन्नौज की इस लोकसभा सीट पर डिंपल यादव को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया गया है.

अखिलेश ने की डिंपल को जिताने की अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज 42 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसके लिए उन्होंने शनिवार को अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया है. सुबह से ही उनके नामांकन दाखिल करने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा था. जगह-जगह साइकिलों और झंडों के साथ सपा कार्यकर्ता अपने गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ डिंपल यादव और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जैसे ही डिंपल यादव के आने का संकेत मिला सपा और बसपा कार्यकर्ताओं में जोश उमड़ पड़ा.

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते समाजवादी रथ से डिंपल यादव कन्नौज पहुंचीं. यहां उन्होंने अखिलेश के साथ रथ पर सवार होकर कार्यकर्ताओं को हाथ दिखा कर उनका अभिवादन किया. फिर सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी जीत दिलाने की मांग की. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ डिंपल यादव की हां में हां मिलाते हुए नारे लगाए. जैसे ही डिंपल का चुनावी रथ कलेक्ट्रेट गेट पर रुका सुरक्षाकर्मियों की टीम वहां पहुंच गई.

इसके बाद अखिलेश और डिंपल के साथ बसपा महासचिव सतीश मिश्रा, राज्यसभा सांसद संजय सेठ और जया बच्चन नामांकन कक्ष तक पहुंचे. नामांकन कक्ष में केवल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई. इसके बाद अखिलेश यादव नामांकन कक्ष से बाहर आकर मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने डिंपल को कन्नौज सीट से ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कन्नौज में सबसे ज्यादा विकास समाजवादी पार्टी ने कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details