कन्नौज: आंख, कान, नाक, हड्डी, गला आदि की बीमारियों से ग्रसित लोगों को अब घर बैठे ही फोन पर डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर के कोई भी बीमार व्यक्ति परामर्श ले सकेगा.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि कोविड-19 जैसे घातक वायरस से जब तक मुक्ति न मिल जाए तब तक लोग घरों में ही रहें. इसी प्रयास में उन डॉक्टरों के नम्बर जारी किए गए हैं, जो जिला अस्पताल और विनोद दीक्षित चिकित्सालय में तैनात हैं. इन डॉक्टरों के नम्बरों पर कॉल कर के सम्बंधित रोगों से पीड़ित व्यक्ति फोन पर ही समस्या बताकर दवाइयों के बारे में पूछ सकते हैं और परामर्श भी ले सकते हैं.