उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : चुनावी तैयारी में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को DM की फटकार - यूपी न्यूज

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की तैयारियों को लेकर कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदान स्थल की तैयारियों की समीक्षा की.

लापरवाह अधिकारियों को डीएम रवींद्र कुमार ने लगाई फटकार

By

Published : Mar 8, 2019, 8:34 PM IST

कन्नौज : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से दी गई गाइड लाइन के अनुसार काम न करने वाले अधिकारियों को डीएम रवींद्र कुमार ने जमकर फटकार लगाई. डीएम का कहना था कि चुनाव तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उन्होंने जल निगम के अधिशाषी अभियंता द्वारा गलत रिपोर्ट दिए जाने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी.

अधिकारियों को डीएम ने निर्देशित किया

समीक्षा बैठक के दौरान कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लोकसभा चुनाव में मतदेय स्थल की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने जानकारी दी कि अधिकांश मतदान स्थलों पर कई तरह की दिक्कतें अभी भी लगातार बनी हुई हैं.

इसको लेकर जिलाधिकारी ने जब जल निगम के अधिशासी अभियंता से जानकारी ली तो पता चला कि उन्होंने चुनाव आयोग को सभी मतदान स्थलों के दुरुस्तीकरण की रिपोर्ट पहले ही भेज दी है. शिकायत से नाराज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई और उनको निर्देश देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के अंदर मतदान स्थलों की स्थिति सही नहीं होती है तो उनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और उसके बाद एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जाएगी.

लापरवाह अधिकारियों को डीएम रवींद्र कुमार ने लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करें और जहां-जहां समस्या आती है, मतदान स्थलों पर उनको अवगत कराएं. शीघ्र से शीघ्र उन समस्याओं का निस्तारण कर समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराएं. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर बार-बार कहने के बाद भी कोई अधिकारी लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details