कन्नौजःजिले के ठठिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि वह न्याय के लिए चार दिनों से पुलिस के चक्कर काट रही है. लेकिन पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है. छात्रा ने बताया कि कोचिंग जाते समय बाइक सवार दो लोग जबरिया उसे बाइक पर बैठा ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है.
जानकारी के मुताबिक, ठठिया थाना क्षेत्र के की रहने वाली किशोरी कक्षा 12 की छात्रा है. छात्रा का आरोप है कि बीते 5 अक्तूबर की सुबह 7 बजे ठठिया कस्बा में कोचिंग पढ़ने आई थी. जैसे ही वह मानीमऊ तिराहा के पास पहुंची. तभी वहां बाइक सवार धर्मेंद्र पाल अपने एक साथी के साथ उसे जबरिया बैठा ले गया. दोनों बाइक सवार छात्रा को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास जैनपुर रोड पर ले गए और बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए.