उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में चकरोड को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 घायल - अलीगढ़ की ताजा खबर

कन्नौज के तालग्राम थाना (talgram police station aligram) क्षेत्र में चकरोड को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में 10 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
मारपीट करते दोनों पक्ष

By

Published : Jul 10, 2022, 11:13 AM IST

कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना (talgram police station aligram) क्षेत्र के मस्तियापुर गांव में चकरोड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. बीच-बचाव करने पहुंचे प्रधान को भी एक पक्ष ने पीट दिया. मारपीट में 10 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है.

दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के मस्तियापुर गांव निवासी सुभाष चंद्र यादव, पंकज यादव और उसके परिजन गांव के अंदर जाने वाले चकरोड पर कूड़ा, लकड़ी और गोबर डालकर उस जगह पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. जब अभिषेक वर्मा ने उन्हें कब्जा करने से रोका तो उन लोगों ने अभिषेक की पिटाई कर दी. इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की.

शिकायत करने से नाराज दबंगों ने शनिवार देर शाम अभिषेक के घर पर धावा बोल दिया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस दौरान दबंगों ने छप्पर में भी आग लगा दी. मारपीट में ग्राम प्रधान दिनेश, अभिषेक राजपूत, रीना, अखिलेश, रानी, विपिन, राधेश्याम, स्नेहलता, श्याम सिंह, सुनील वर्मा, सचिन घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां रानी और अखिलेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:पार्टटाइम जॉब के लिए दिए 7 टास्क, पूरा करने पर साइबर ठगों ने 10 लाख रुपये ठगे

इस दौरान किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. वह मारपीट करने वालों की तलाश में जुट गई है. पीड़ित अभिषेक ने दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है. थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details