कन्नौज:जनपद में मतगणना के दौरान कन्नौज में सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए. इस दौरान ईंट-पत्थर चलने से सुरक्षाबल का एक जवान समेत कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना से भगदड़ मच गई. सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर किया. मतदान स्थल से 200 मीटर दूरी पर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच टकराव हुआ. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है.
जानकारी के अनुसार जनपद में वोटों की गिनती के दौरान मतदान स्थल के बाहर करीब 200 मीटर दूर समाजवादी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से उत्तेजक नारेबीजी और छींटाकशी ने बड़ा रूप ले लिया. देखते ही देखते उपद्रवी भीड़ ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए.