उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, बाईपास के लिए खोदे गए थे गड्ढे - गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

यूपी के कन्नौज में एनएच-90 बाईपास निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में पानी भर गया है. शनिवार को खेलते वक्त तीन बच्चे एक गड्ढे में गिर गए. गड्ढे में भरे पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत.
गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत.

By

Published : Jul 10, 2021, 6:31 PM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा में एनएच-91 बाईपास निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरे होने की वजह से खेलने के दौरान तीन बच्चे डूब गए. दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि चप्पल गिरने के बाद बच्चे पानी से भरे गड्ढा में कूदे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के बाहर एनएच-91 चौड़ीकरण का काम चल रहा है. चौड़ीकरण के लिए कई गड्ढे खोदे गए हैं. हाल ही में हुई बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भर गया है. शनिवार को अंबेडकर नगर गांव निवासी साजिद का सात वर्षीय पुत्र सोनू अपने दोस्त जुनैद (7) व समीर (6) के साथ बाईपास निर्माण वाली जगह पर खेल रहा था. बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान चप्पल पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. चप्पल निकालने के लिए सोनू, समीर व जुनैद पानी से भरे गड्ढे में उतर गए. गहराई अधिक होने की वजह से तीनों बच्चे डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख पास में ही मौजूद कयूम ने दौड़कर तीनों बच्चों को बाहर निकाला.


पढ़ें-वाराणसी में रख-रखाव के अभाव में टूटी सड़कें, लोग गड्ढों में चलने को मजबूर

इस हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जुनैद व समीर को गंभीर हालत में सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें-वोट न देने वालों के घरों के सामने की प्रधान पति ने खुदवा डाली सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details