उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: झाड़-फूंक के चक्कर में गई मासूम की जान - Crime in Kannauj

यूपी के कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बच्चे की झाड़-फूंक के चक्कर में जान चली गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने झाड़-फूंक करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित पिता का कहना है कि इससे पहले भी उसके एक बच्चे की झाड़-फूंक के चक्कर में जान जा चुकी है.

Kannauj news
Kannauj news

By

Published : Oct 13, 2020, 7:20 PM IST

कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरियापुर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में मंगलवार को एक बच्चे की जान चली गई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंच कर एक वृद्ध महिला को हिरासत में लिया है.

बताया गया कि चौधरियापुर गांव निवासी राम बहादुर के करीब 8 माह के बच्चे की तबियत खराब हो गई थी. इसको लेकर गांव की एक महिला ने झाड़-फूंक कर ठीक कर देने की बात कही थी. इसके बाद राम बहादुर बच्चे को उसके पास ले गया और उसने झाड़-फूंक करने के कुछ समय बाद बच्चे के ठीक हो जाने का दावा किया. इसके बावजूद बच्चे की तबियत में सुधार नहीं हुआ, तो अपने बच्चे को झाड़-फूंक के लिए पास के ही एक हाफिज के पास ले गया. वहां भी बच्चे को आराम नहीं मिला तो उसे लेकर मंगलवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

इसके पहले भी एक बच्चे की झाड़-फूंक के चक्कर में गई है जान

राम बहादुर ने बताया कि उनका पहला बच्चा भी इसी तरह झाड़-फूंक की भेंट चढ़ गया था. अब यह दूसरी घटना हुई है. हालांकि पुलिस ने झाड़-फूंक के आरोप में चौधरियापुर गांव निवासी एक वृद्ध महिला को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details