कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरियापुर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में मंगलवार को एक बच्चे की जान चली गई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंच कर एक वृद्ध महिला को हिरासत में लिया है.
बताया गया कि चौधरियापुर गांव निवासी राम बहादुर के करीब 8 माह के बच्चे की तबियत खराब हो गई थी. इसको लेकर गांव की एक महिला ने झाड़-फूंक कर ठीक कर देने की बात कही थी. इसके बाद राम बहादुर बच्चे को उसके पास ले गया और उसने झाड़-फूंक करने के कुछ समय बाद बच्चे के ठीक हो जाने का दावा किया. इसके बावजूद बच्चे की तबियत में सुधार नहीं हुआ, तो अपने बच्चे को झाड़-फूंक के लिए पास के ही एक हाफिज के पास ले गया. वहां भी बच्चे को आराम नहीं मिला तो उसे लेकर मंगलवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.