कन्नौजः इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार शाम आई तेज आंधी और पानी के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे छिपे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आंधी-पानी से बचने के लिए बच्चा ट्रॉली का सहारा लिया. उसी दौरान ट्रॉली का स्टैंड हटने से बच्चा दब गया और उसकी मौत हो गई.
कन्नौजः ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से बच्चे की मौत
कन्नौज जिले के इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक बच्चे की मौत हो गई. आंधी-पानी से जान बचाने के लिए बच्चे ने गांव में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली का सहारा लिया. ट्राली का स्टैंड हट गया और ट्रॉली उसके ऊपर गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गई.
ट्राली का स्टैंड हटने से हुई घटना
सुखवीर यादव का 11 वर्षीय बेटा अमन शाम को अपने दोस्तों के साथ गांव में ही खेल रहा था. उसी दौरान तेज आंधी आई तो वह खुद को बचाने के लिए राजू यादव के घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे घुस गया, लेकिन तभी अचानक ट्राली का स्टैंड हट गया और ट्राली अमन के ऊपर ही गिर गई.
आसपास के लोगों ने देखा तो वह आनन-फानन में दौड़े और घायल अमन को किसी प्रकार ट्राली के नीचे से निकाल तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल ले गए. यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुखवीर यादव के दो बेटे थे, जिनमें अमन छोटा था. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.