उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अस्पताल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - kannauj latest news

यूपी के कन्नौज में निजी अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

etv bharat
अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत.

By

Published : Dec 21, 2019, 2:40 PM IST

कन्नौज: निजी अस्पतालों में लापरवाही के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कई बार तो यह लापरवाही लोगों की जान तक ले लेती है. ऐसा ही एक मामला कन्नौज के तिर्वा में आया है. एक निजी अस्पताल में स्टाफ की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत.
  • तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कटरा बहसार गांव निवासी बादाम सिंह की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी को प्रसव पीड़ा हुई.
  • परिजनों ने पिंकी को निजी वाहन से कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
  • करीब 24 घंटे भर्ती रहने के बाद उसे प्रसव पीड़ा तेज होने लगी.
  • देर रात प्रसूता को लेबर रूम में ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. बच्चा होते ही उसकी हालत बिगड़ गई.
  • इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने प्रसूता को कहीं अन्य अस्पताल में दिखाने को कहा.
  • परिजनों ने प्रसूता को अस्पताल के गेट पर लेकर पहुंचे ही थे कि पिंकी ने दम तोड़ दिया.
  • मौत की जानकारी होते ही कोहराम मच गया.
  • आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

पुलिस ने कराया शांत
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. परिजनों ने जच्चा-बच्चा की मौत कारण अस्पताल की लापरवाही बताया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details