उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मुख्य विकास अधिकारी ने साइकिल से लॉकडाउन का लिया जायजा

यूपी के कन्नौज में मुख्य विकास अधिकारी ने साइकिल से लॉकडाउन क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया और वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने की बात कही.

मुख्य विकास अधिकारी ने साइकिल से लॉकडाउन क्षेत्रों का निरीक्षण किया
मुख्य विकास अधिकारी ने साइकिल से लॉकडाउन क्षेत्रों का निरीक्षण किया

By

Published : Apr 27, 2020, 8:47 AM IST

कन्नौज:जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने साइकिल से लॉकडाउन के क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान चौराहों पर रुककर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से बात की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

लॉकडाउन का पालन करें, घर में ही रहें
उन्होंने बताया कि विभिन्न इलाकों का साइकिल से निरीक्षण किया. इस दौरान बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया और वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने की बात कही.

जिन चौराहों पर पुलिस मिली उन्हें समझाया कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें बताएं कि घर से बेवजह न निकलें, घर में ही रहें. सामाजिक दूरी बनाएं रखें और आप लोग भी सामाजिक दूरी बनाकर अपनी ड्यूटी का पालन करें.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों की ड्रोन से की जा रही निगरानी
जिले में अब तक कोरोना के सात पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें एक ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा में, छिबरामऊ तहसील के अंतर्गत बहादुरपुर गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक के परिवार में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

जिले के समधन में अलग-अलग मस्जिदों से पकड़े गए 42 जमातियों में से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बाकी बचे 41 निगेटिव पाए गए हैं. इसको लेकर प्रशासन सख्त है. जनपद में यह तीनों एरिया हॉटस्पॉट भी घोषित है. इसके साथ ही यहां पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details