उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये - वार्ड बॉय की नौकरी

कन्नौज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मानला सामने आया है. पीड़ित ने नौकरी के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए थे. जॉइनिंग के समय फर्जी नियुक्ति पत्र होने की जानकारी हुई. रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

वार्ड बॉय की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
वार्ड बॉय की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Jun 21, 2021, 3:06 PM IST

कन्नौज : जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद गांव में नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय की नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों रुपये ऐंठ लिए. साथ ही युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया. स्वास्थ्य विभाग में जॉइनिंग करने के दौरान फर्जी नियुक्ति पत्र होने की जानकारी हुई. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद गांव निवासी दिलीप कुमार ने सुनील कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि सुनील ने स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 16 अप्रैल 2018 को डेढ़ लाख रुपये ले लिए. जब काफी समय बीत गया और नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने युवक पर दबाव बनाया. इस पर उसने फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया. वहीं, जब वह स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी जॉइन करने गया, तब नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी हुई.

फर्जी नियुक्ति पत्र होने की जानकारी मिलते ही दिलीप के होश उड़ गए. नौकरी के नाम पर ठगी होने की जानकारी होने पर उसने दिए गए पैसे मांगे तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया. पैसा वापस न मिलने पर पीड़ित ने गुरसहायगंज कोतवाली में आरोपी सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपी और पीड़ित एक ही गांव के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से गई युवक की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details