कन्नौज:जिले में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. जालसाजों ने एक युवक को शिक्षक की नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर करीब 11 लाख 20 हजार रुपये ऐंठ लिये हैं. वहीं, नौकरी न मिलने पर युवक ने अपने रुपये वापस मांगे तो ठगों ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कन्नौज इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है.
कन्नौज इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार को ठगों ने नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया है. शैलेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया है कि कासगंज जनपद के एटा रोड स्थित गोविंदपुर निवासी मनोज कुमार और विकास नगर निवासी ललित कुमार ने नौकरी का झांसा दिया था.