कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. सोमवार को आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है महिला ने एक मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की विवेचना आरोपी चौकी इंजार्ज कर रहे थे. आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने एफआर लगाने के बहाने महिला को आवास पर बुलाया था. इसके बाद शराब पीकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी. इसके विरोध में महिला ने कोतवाली में हंगामा काटा था. इस मामले में जांच के बाद आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.
कन्नौज में आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ करने वाला चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, भेजा गया जेल - कन्नौज में महिला से छेड़छाड़
15:40 August 29
कन्नौज में आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ करने वाला चौकी इंचार्ज गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला की नाबालिग बेटी को प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक भगा ले गया था. महिला ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की विवेचना हाजी शरीफ चौकी प्रभारी अनूप मौर्या को मिली थी. बीते रविवार को महिला ने कोतवाली पहुंचकर चौकी इंचार्ज पर पुलिस लाइन स्थित आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने मामले में एफआर लगाने के लिए उसको आवास पर बुलाया था. चौकी इंचार्ज अनूप ने पहले बेड पर बैठकर उसके सामने शराब पी. फिर उसके साथ छेड़छाड़ की.
यह भी पढ़ें-मेन गेट को लॉक करना भूल गई महिला, मौका पाकर घर में घुसा पड़ोसी फिर रिवाल्वर दिखाकर किया दुष्कर्म
मामला तूल पकड़ने के बाद एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर शिव प्रताप सिंह को सौंपी और 24 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए. सोमवार को पुलिस ने आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल परीक्षण के बाद चौकी इंचार्ज को जेल भेज दिया गया है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि एक महिला ने चौकी इंचार्ज पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला ने एक युवक के खिलाफ 376 का मुकदमा दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें-शादी का झांसा देकर बलात्कार, पुलिस ने राजीनामा लिखवाकर आरोपी को छोड़ा