कन्नौज:महाशिवरात्रि पर इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज के प्रतापी राजा जयचंद्र की स्मृति में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में चंदबरदाई के ग्रंथ पृथ्वीराज रासो में कलंकित कथा को मिटाने का प्रयास किया गया है. इस दौरान कवि व इतिहासकारों ने कन्नौज के इतिहास पर अपने विचार प्रकट किए. कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर राजा जयचंद को कोई गद्दार साबित कर दे तो समिति की तरफ से 5 लाख का नगद इनाम दिया जाएगा. इस दौरान आल्हा गायकों ने श्रोताओं में जोश भर दिया.
ये है मामला
गुरूवार को इत्रनगरी के जेरकिला मोहल्ला में कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व पर राजा जयचंद स्मृति समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया. समिति लगातार कई वर्षों से महा शिवरात्रि पर्व पर समारोह का आयोजन करती आ रही है. समारोह के दौरान सबसे पहले समिति के पदाधिकारियों ने राजा जयचंद्र के किले पर लगी उनकी प्रतिमा को माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान आल्हा सम्राट संग्राम सिंह ने आल्हा का गायन कर श्रोताओं में जोश भरा. राष्ट्र कवि डॉ. नरेश कात्यान ने कन्नौज के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कन्नौज का इतिहास गौरवमय रहा है. सबसे दानवीर सम्राट हर्षवर्धन की धरती पर कोई गद्दार पैदा नहीं हो सकता है. बल्कि कुछ चाटुकार इतिहासकारों ने वीर राजा जयचंद्र के चरित्र की छवि दागदार बनाने का काम किया है. कहा कि राजा जयचंद्र बहुत वीर व सहासी सम्राट थे. उन्होंने अपनी जन्म भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति हंसते हंसते दे दी. इस मौके पर डॉ. अमरनाथ दुबे, कवि मदन तिवारी, कवि सुशील राकेश फिल्म प्रोड्यूसर स्वामी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दारोगा, संयोजक नवाब सिंह, नीलू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.