कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो बहनों को अगवा कर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जीजा-साले ने दो बहनों को मौसी के घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया. दो दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह से दोनों बहनें युवकों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची. दोनों बहनों ने परिजनों को आपबीती सुनाई. सोमवार को परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे. पीड़ित परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनें बीते 27 सितम्बर 2020 को अपनी मौसी के घर जा रही थीं. जैसे ही दोनों गांव के बाहर पुल के पास पहुंचीं, तभी गांव का शिवा अपने दोस्त किशन के साथ गाड़ी लेकर दोनों बहनों के पास पहुंचा. युवकों ने बहनों को गाड़ी से मौसी के घर छोड़ने का झांसा देकर दोनों को गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद दोनों बहनों को अगवाकर एक घर में बंधक बना लिया. दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
कन्नौज: जीजा-साले ने दो बहनों को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म - कन्नौज पुलिस
यूपी के कन्नौज में दो बहनों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एक युवक पीड़िता के गांव का ही बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दो दिनों तक दोनों बहनों को बंंधक बनाए रखा. किसी तरह से दोनों बहनें युवकों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचीं. दोनों ने परिजनों को आपबीती सुनाई, इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे. परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बाद में पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा. परिजनों ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद से न्याय की गुहार लगाई है.
कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.