उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन का बैनामा करवाकर बुजुर्ग की हत्या कर शव गायब किया - ताखेपुरवा गांव से बुजुर्ग अचानक लापता

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जमीन का बैनामा कराकर बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. बुजुर्ग के भतीजे ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट की मदद से मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

gursahaiganj police station in kannauj.
गुरसहायगंज कोतवाली कन्नौज.

By

Published : Dec 6, 2020, 12:21 PM IST

कन्नौजःजिले के एक गांव के तीन लोगों के खिलाफ बुजुर्ग की हत्या और धोखे से जमीन बैनामा करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बुजुर्ग के भतीजे ने गांव के ही तीन लोगों पर जमीन का बैनामा कराने के बाद हत्या कर शव गायब करने का आरोप पर लगाया है. पीड़ित ने कोर्ट की मदद से तीनों लोगों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक ने बताया कि उसके चाचा गांव में अकेले रहते थे. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गांव से बुजुर्ग लापता
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखेपुरवा गांव रहने वाले एक बुजुर्ग रहस्यमय तरीके से अचानक गायब हो गए. बुजुर्ग का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के रामपुर मझियारा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट की मदद से गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखेपुरवा गांव निवासी राम रहीश, विनोद व विजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोप लगाया है कि उसके चाचा कलेक्टर ताखेपुरवा गांव में अकेले रहते थे. उनके पास करीब 15 बीघा जमीन थी. कुछ माह पहले राम रहीश, विनोद व विजेंद्र ने फर्जी तरीके से चाचा की जमीन का बैनामा करवा लिया.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोप लगाया है कि बीते 25 जुलाई को चाचा की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है. बताया कि जब उसने चाचा के बारे में तीनों से पूछताछ की तो गाली-गलौज कर जान से मारने सी धमकी देते हुए भगा दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत कई बार गुरसहायगंज पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details