कन्नौज:जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़के सपाइयों ने कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्यकर्ताओं को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर कृष्णा पंडित नाम की आइडी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है. इसी तरह से 'यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भक्त' नाम की आइडी से एक पक्ष की महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणी की गई हैं. इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर दी है.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एक पक्ष की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही हैं. फेसबुक पर कई समाज विरोधी तत्व सक्रिय हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं. पुलिस ने सपा नेताओं की तहरीर पर दोनों आईडी को चिह्नित करके मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सपा नेता ने दी जानकारी
सपा नेता अंशु पाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सन्दर्भ में आरएसएस और बीजेपी के लोग अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. इस संबंध में मैंने कोतवाल साहब को एक एप्लीकेशन दी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे.