कन्नौज:जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत किशई जगदीशपुर में कोटेदार श्याम सिंह की राशन की दुकान है. आरोप है कि श्याम सिंह सरकार की ओर से बांटा जा रहा राशन लोगों को कम दे रहे थे. इसकी शिकायत की सूचना पाकर जांच करने खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान सिंह पहुंचे.
कन्नौज: जांच करने पहुंचे बीडीओ से कोटेदार ने की बदसलूकी, FIR दर्ज - corona virus treatment
कन्नौज जिले के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र से बीडीओ के साथ कोटेदार द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए राशन की दुकान को सीज कर दी है और कोटेदार खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
जांच अधिकारी ने मौके पर 20 किलो चावल में घटतौली करते हुए पकड़ा, जिसके बाद कोटेदार श्याम सिंह आग बबूला हो गया और फिर बीडीओ को अकड़ दिखाने लगा. बीडीओ वीडियो बनाने लगे तो कोटेदार और ज्यादा भड़क गया और फिर जांच अधिकारी को अपशब्द कहने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो गया.
मामला जांच अधिकारी से की गई अभद्रता से जुड़ा होने के कारण जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने में देर नहीं लगाई और मौके पर ही कोटेदार श्याम सिंह की राशन की दुकान को सीज कर दिया गया. अब कोटेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जा रही है.