उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज - कन्नौज पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास करने वाले के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

यूपी के कन्नौज के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Dec 11, 2020, 10:43 AM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी के साथ दो दिन पहले दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पीड़िता की मां ने ठठिया थाना क्षेत्र के अजुरा गांव निवासी जयसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपी ने बकरी चराते समय किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री दिव्यांग है. बुधवार को उसकी बेटी जनता कोल्ड स्टोर के सामने बकरी चरा रही थी. इसी दौरान ठठिया थाना क्षेत्र के अजुरा गांव निवासी जयसिंह बाइक लेकर वहां आ गया. इसके बाद उसने पुत्री को बदनियती से दबोच लिया. इसके बाद वह पुत्री को पास में एक खेत में खींचकर ले गया और जोर-जबरदस्ती करने लगा. चीख पुकार सुनकर गांव का ही रहने वाला सलमान मौके पर पहुंच गया. पीड़िता की मां ने बताया कि सलमान ने आरोपी युवक के चंगुल से बेटी को मुक्त कराया.

ग्रामीणों के पहुंचने पर भाग गया था आरोपी
बताया जा रहा है कि किशोरी को बचाने गए युवक के साथ आरेपी ने मारपीट की. अन्य ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी युवक किशोरी को छोड़कर भाग निकला. बाद में किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई. पीड़ित मां ने सदर कोतवाली पहुंचकर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details