कन्नौज:जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी कस्बे में कार सवार बदमाशों ने ग्राहक बनकर परचून की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बदमाशों ने बेटी की शादी बताकर दुकान खुलवाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के खड़िनी कस्बा निवासी सचिन उर्फ रिशू गुप्ता की कस्बा में ही विधूना रोड स्थित रिशू किराना स्टोर के नाम से परचून की दुकान है. शनिवार को कुछ कार सवार दुकानदार के पास पहुंचे. बेटी की शादी होने की बात कहकर उन्होंने दुकान को खुलवा लिया. कार सवार लोगों ने करीब 46 हजार रुपये का सामान पैक करवा कर गाड़ी में रखवा लिया. सामान गाड़ी में रखने के बाद जब दुकानदार सचिन गुप्ता ने कार सवार लोगों से रुपये मांगे तो तमंचा निकाल कर धमकाने लगे. इतनाही नहीं वे लोग जबरन दुकान के अंदर घुस गए. इसके बाद दुकान की गोलक में रखे करीब 50 हजार रुपये भी लूट लिए. कार सवार बदमाशों के भागने के बाद दुकानदार ने लूटपाट की घटना की जानकारी अन्य दुकानदारों और पुलिस को दी. दिन दहाड़े हुई लूटपाट से इलाके में हड़कंप मच गया. लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
ग्राहक बनकर आए कार सवार बदमाश, दुकानदार से की लूटपाट - परचून की दुकान में लूटपाट
यूपी के कन्नौज में कार सवार बदमाशों ने एक परचून की दुकान पर लूटपाट (loot in grocery shop) की. दुकानदार सचिन गुप्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें इस घटना से एक दिन पहले भी बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में लूट की थी.
दुकानदार से की लूटपाट
इसे भी पढ़ें-आबकारी विभाग की लापरवाही से सरकारी ठेकों पर पहुंची जहरीली शराब
एक दिन पहले भी भी दुकानदार से हुई थी लूटपाट
बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं रहा है. दो दिन में हुई दो लूट की घटनाओं से दुकानदारों में दहशत है. एक दिन पहले बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाने वाले सुनीत कुमार की गोलक से बदमाश 29 हजार रुपए पार कर रफूचक्कर हो गए थे.
Last Updated : Jun 16, 2021, 6:22 PM IST