कन्नौज :जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विशिष्ठ आलू मंडी के पास के पास तेज रफ्तार कार का टायर फट गया. टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना यूपीडा के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना में हुई मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भदोई थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव निवासी अक्षयबर व सुशील मौर्य अपनी कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर फर्रुखाबाद जा रहे थे. कार में अक्षयबर की मां उर्मिला मौर्य व मामी मंंजू साथ में थीं.