कन्नौज:जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बारिश के चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया.
इटावा के सैफई गांव निवासी रमेश चंद्र अपनी पत्नी निर्मला सिंह, पुत्री डॉ. किरन, पुत्र कुंभदेष और मैनपुरी के भोगांव निवासी प्रभात पुत्र नवनीत कुमार के साथ बुधवार को लखनऊ जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के पास पहुंची, तभी बारिश के चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान रमेश चंद्र ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.