कन्नौज: झपकी आने से डिवाइडर से टकराई कार, चार घायल - कन्नौज में सड़क हादसा
यूपी के कन्नौज में सड़क हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है.
कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार सूबेदार समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि कार चला रहे सूबेदार को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है. सूबेदार परिवार के साथ जालंधर जा रहे थे.
यह है पूरा मामला
अंबेडकरनगर के वीटी थाना थरिहा गांव निवासी सत्यप्रकाश (50) जालंधर में सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. वह वर्तमान समय में परिवार के साथ जालंधर में ही रहते है. सत्यप्रकाश छुट्टी पर अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे. शुक्रवार को वह परिवार के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर वापस जालंधर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव के सामने पहुंची. तभी कार चला रहे सूबेदार सत्यप्रकाश को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में सत्यप्रकाश के अलावा पत्नी सुषमा (45), बेटी आयुषी (16) और बेटा आदित्य (12) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है.