कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में छह माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे एक मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फंदे पर शव को लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं खिड़की की सरिया काटकर शव को बाहर निकाला गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
कन्नौजः कैंसर से जूझ रहे मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले छह माह से कैंसर से पीड़ित था, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया.
छिबरामऊ कोतवाली के अकबरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (34) मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. उसने अपने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब उसकी पत्नी राधा किसी काम से कमरे के पास पहुंची तो शव को फंदे पर लटकता देख चीख पड़ी. चीखने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर खिड़की की सरिया काटकर गेट खोला गया. इसके बाद परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारा.
घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सिकंदपुर चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. परिजनों के मुताबिक, अशोक राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था. पिछले छह माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, जिसके चलते वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था. इसी के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया. मृतक की पत्नी के अलावा चार बेटे हैं.