उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान में दिखा केजरीवाल की फ्री रेवड़ी का असर: भूपेंद्र सिंह चौधरी - kannauj latest news

कैबिनेट मंत्री पंचायती राज व प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में भाग लिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा बांटी गई फ्री रेवड़ी का असर दिल्ली मतदान में साफ देखने को मिला है.

etv bharat
दिल्ली चुनाव पर बोले कैबिनेट मंत्री.

By

Published : Feb 12, 2020, 1:06 PM IST

कन्नौज: कैबिनेट मंत्री पंचायती राज व प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कन्नौज जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव में हुई बीजेपी की हार को लेकर बताया कि पहले त्रिकोणीय लड़ाई होती थी, लेकिन इस बार लड़ाई आमने-सामने की होना बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा बांटी गई फ्री रेवड़ी का असर दिल्ली मतदान में साफ देखने को मिला है. वहीं साथ ही कहा कि अब हम आने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने का प्रयास करेंगे.

दिल्ली चुनाव पर बोले कैबिनेट मंत्री.
6 राज्यों में हार पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री पंचायती राज व प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने चुनाव की समीक्षा किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत खराब हुआ, जिसके चलते वोटों का ध्रुवीकरण हुआ. बीजेपी के एक साल में लगातार 6 राज्यों में हार के सवाल पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि लोकसभा के चुनावों में बड़ी जीत मिली थी. छत्तीसगढ़ और दिल्ली के चुनाव में हार आपेक्षित नहीं है. बीजेपी अपने काम पर चुनाव लड़ती आई है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जो फ्री की रेवड़ी बांटी है, उसका प्रभाव मतदान में देखने को मिला है.

'परिस्थिति के ऊपर निर्भर हैं परिणाम'
मीडिया से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अपेक्षा के अनुसार परिणाम कुछ विधानसभाओं में नहीं आए हैं. बीजेपी 2018 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव में हार गई और सरकार नहीं बना पाई, लेकिन बाद में लोकसभा चुनाव के परिणाम हमारे लिए बहुत अच्छे साबित हुए. हम राजस्थान की सभी सीटें जीत गए. मध्य प्रदेश में भी एक सीट छोड़कर हम सभी सीटें जीत गए. छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा में ज्यादातर सीटें हमको मिली तो यह परिस्थिति के ऊपर निर्भर करता है.


छत्तीसगढ़ और दिल्ली का परिणाम
निराशाजनक
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर यह कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ और दिल्ली का चुनावी परिणाम बीजेपी के लिए निराशाजनक है. भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग राज्यों के विकास को ध्यान में रखते हुए आगे रणनीति बनाएगी. बीजेपी अपने काम को लेकर चुनाव लड़ती रही है. केन्द्र सरकार ने डेवलपमेंट पर हमेशा लोगों से वोट देने के लिए आग्रह किया है. मोदी जी ने जो काम किए हैं पिछले 6 वर्षों में उन काम के बल पर हम लोगों ने जनादेश मांगा था.

फ्री की रेवड़ी के सामने फीके पड़े भाजपा के मुद्दे
उन्होंने बताया कि मुद्दे तो बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य यह सब मुद्दे थे. हम लोगों ने इन्हीं को लेकर विकास के मुद्दों पर काम किया, लेकिन ऐसा मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने जो फ्री की रेवड़ी बांटी हैं, उसका मतदान पर प्रभाव दिखाई दिया है.
इसे भी पढ़ें:-कन्नौज: गंग नहर हादसे में लापता मासूम का छह दिन बाद मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details