कन्नौज :जिले केछिबरामऊ गल्ला आलू व्यापारी संघ के बैनर तले रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा की अपील पर आढ़तियों ने सरकर के खिलाफ धरना देकर अपना विरोध जताया. इस दौरान धरने पर बैठे जिले के दर्जनों आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कन्नौज : सरकार की नीतियों के विरोध में आढ़तियों ने मंडी में दिया धरना - protest against government policies
यूपी के कन्नौज जिले में सरकार की नीतियों व ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क बढ़ाने को लेकर मंडी के आढ़तियों का आक्रोश फूट पड़ा. रविवार को मंडी परिसर में आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ धरना दिया. साथ ही आढ़तियों ने मंडी के कारोबार को 26 सितम्बर तक बंद रखने का ऐलान किया है.
संघ के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों व ढ़ाई प्रतिशत मंडी शुल्क बढ़ा कर व्यापारी व आढ़तियों के हितों पर गहरा आघात किया गया है. सरकार के इस तानाशाह पूर्ण रवैया को आढ़ती बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि आढ़ती सरकार के इस फरमान के विरोध में 26 सितम्बर तक मंडी में होने वाले कारोबार को बंद रखेंगे.
उन्होंने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए आढ़ती संघ के मंडी में कारोबार करने वाले सभी आढ़तियों व मुनीम से कारोबार न करने की अपील की गई है. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मंडी शुल्क वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी व आढ़ती सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.