कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा गांव के सामने स्लीपर बस का टॉयर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए और 5 लोग गंभीर हालत में भर्ती थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है. महिला बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी. बस यात्रियों को हरियाणा के पानीपत से बिहार लेकर जा रही थी. बस में करीब 96 सवारियां मौजूद थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया.
एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बस, 1 की मौत - kannauj news
यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्लीपर बस का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से घायल थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई है.
रविवार को एक प्राइवेट स्लीपर बस हरियाणा के पानीपत से करीब 96 यात्रियों को लेकर बिहार के अरनिया जा रही थी. जैसे ही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा गांव के सामने 172 किलोमीटर के पास पहुंची. तभी चलती बस का टॉयर अचानक फट गया. इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा और तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 20 यात्री चोटिल हो गए. जिसमें 5 यात्री गंभीर रूप से घायल थे, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई जो कि बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी.
पुलिस और यूपीडा टीम ने आनन फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवा कर तालग्राम कट के पास खड़ा करवाया. घटना के बाद अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया.