कन्नौज:यूपी के कन्नौज में दो अन्ना पशुओं की लड़ाई में एक बोरवेल में जा गिरा, जिसके बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंकर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आवारा सांड को निकालने की काफी कोशिश की, पर हर बार असफल होने के कारण पुलिस ने अंत में वन विभाग की टीम को सूचित किया, विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू प्रोग्राम शुरु किया, जिसके के बाद अन्ना मवेशी को बोरवेल से निकाल लिया गया.
कन्नौज : बोरवेल में गिरा सांड, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकला सुरक्षित - बोरवेल में गिरा सांड
कन्नौज के सौरिख नगर के पास कबीरपुर रोड पर स्थित प्रदीप कुमार का लगभग 20 फुट गहरा बोरवेल खेत में खुला पड़ा था, जिसमें मंगलवार को देर रात एक अन्ना मवेशी (आवारा सांड) आपस में लड़ते हुए जा गिरा. जिसे पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला गया.
कन्नौज : बोरवेल में गिरा सांड, पांच घंटे चले रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला गया
घटना में ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और एसआई सूरज सिंह व फायर बिग्रेड पुलिस कर्मी काफी देर तक अन्ना मवेशी को निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन कोई कामयाबी न मिलने पर नगर पंचायत सौरिख प्रतिनिधि ओमी चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के आसपास गड्ढा करवाया, जिसमें लगभग 4 से 5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सांड को सुरक्षित निकाला गया.