कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाबा तिराहा के पास बाइक सवार युवक को घेरकर दबंगों ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अपने चाचा के साथ बाइक से घर जा रहा था. बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले ही जयपुर से होली पर्व पर अपने घर वापस आया था. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सोमवार की शाम आरोपियों ने मृतक के परिवार के साथ मारपीट की थी.
Kannauj Crime News: होली मनाने घर आए युवक को दबंगों ने घेरकर मारी गोली, मौत - bullies surrounded young man and shot him
कन्नौज में होली मनाने जयपुर से गांव आए युवक को दबंगो ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
![Kannauj Crime News: होली मनाने घर आए युवक को दबंगों ने घेरकर मारी गोली, मौत युवक को दबंगों ने मारी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17932559-thumbnail-4x3-banjara.jpg)
मृतक के भाई अजीत ने बताया कि भाई घर जा रहा था. तभी अतुरू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के चाचा बृजकिशोर ने बताया कि वह और उसका भतीजा जयपुर में सरसों तेल मिल में काम करते थे. वापस घर जाते समय भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी. तीन बाइकों पर छह लोग बैठे हुए थे. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जमीनी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जमीन को लेकर दोनों पक्षों में चल रहा था विवाद:मृतक के भाई ने बताया कि उनकी कटरी में जमीन है. जिसको अतुरू सिंह व उसके परिजनों ने जबरन कब्जा कर लिया है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. बीते सोमवार की शाम अतुरू सिंह ने मारपीट की थी. बाबा हाजीशरीफ चौकी पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाए उनके घर पर ही आकर दवाब बनाया था. बताया कि आरोपी हाल में ही मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जेल से छूटकर आया था.
यह भी पढ़ें:Murder In Bareilly: 25 रुपये के विवाद में गई महिला की जान, मुख्य आरोपी गिरफ्तार