कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में कपड़ा की फेरी लगा रहे युवक की दबंगों द्वारा लाठी-डंडों और बेल्ट से बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.इतना ही नहीं दबंगों ने युवक का पर्स, बाइक और कपड़े भी छीन लिए. पीड़ित ने गुरसहाय गंज कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.
कन्नौज में दबंगों ने युवक को बेहरमी से पीटकर की लूटपाट - कन्नौज खबर
यूपी के कन्नौज में दबंगों ने कपड़े की फेरी लगाने वाले युवक को बेहरमी से पीटा. इतना ही नहीं दबंगों ने युवक से उसकी बाइक, मोबाइल, कपड़ा व पर्स भी छीन लिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसलस, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन के गौरी निवादा गांव निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र मुस्तकीम घूम-घूम कर कपड़े बेचकर परिवार का पेट पालता है. मंगलवार को वह बाइक से गुरसहायगंज क्षेत्र में कपड़ा बेच रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर विशंभरपुर गांव के पास पहुंचा. तभी दो अज्ञात युवकों ने शोएब पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर शोएब को लाठी-डंडों और बेल्ट से बेहरमी से पीटा. साथ ही युवकों ने उसकी बाइक, मोबाइल, कपड़ा व पर्स भी छीन लिया.
घायल युवक किसी तरह से दबंगों के चंगुल से छुटकर भाग निकला. पीड़ित ने गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित ने बताया कि वह कपड़ा बेच रहा था. तभी दो युवकों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. बाद में दोस्तों को बुलाकर भी पीटा. साथ ही सारा सामान भी छीन लिया.