कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के नगला समद गांव में घर के बाहर लगे हैंडपंप के पास बैठकर अश्लील बातें करने से मना करना एक परिवार को मंहगा पड़ गया. दबंगों ने परिवार पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. वहीं चाकू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. परिजनों ने उसे सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल की पत्नी ने 9 लोगों के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला?
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला समद गांव निवासी रघुनंदन (52) पुत्र सूबेदार साइकिल की फेरी लगाकर परिवार का पेट पालते हैं. उनके घर के बाहर तालाब के किनारे एक सरकारी हैंडपंप लगा है. हैंडपंप के पास गांव के ही महेंद्र पुत्र ओमप्रकाश अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर अश्लील बातें करता है. जिस पर मंगलवार की शाम रघुनंदन की पत्नी कांति देवी ने महेंद्र की शिकायत उसकी पत्नी सुनीता से कर दी. इस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
बचाने आए व्यक्ति पर किया हमला