उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने चाकुओं से गोदकर एक शख्स को किया घायल, 9 पर FIR - सौरिख थाना

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. जिसमें एक शख्स चाकू लगने से घायल हो गया. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

चाकुओं से हमला
चाकुओं से हमला

By

Published : May 19, 2021, 10:29 AM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के नगला समद गांव में घर के बाहर लगे हैंडपंप के पास बैठकर अश्लील बातें करने से मना करना एक परिवार को मंहगा पड़ गया. दबंगों ने परिवार पर चाकू और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. वहीं चाकू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. परिजनों ने उसे सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल की पत्नी ने 9 लोगों के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

क्या है पूरा मामला?

सौरिख थाना क्षेत्र के नगला समद गांव निवासी रघुनंदन (52) पुत्र सूबेदार साइकिल की फेरी लगाकर परिवार का पेट पालते हैं. उनके घर के बाहर तालाब के किनारे एक सरकारी हैंडपंप लगा है. हैंडपंप के पास गांव के ही महेंद्र पुत्र ओमप्रकाश अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर अश्लील बातें करता है. जिस पर मंगलवार की शाम रघुनंदन की पत्नी कांति देवी ने महेंद्र की शिकायत उसकी पत्नी सुनीता से कर दी. इस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

बचाने आए व्यक्ति पर किया हमला

विवाद की जानकारी मिलते ही महेंद्र अपने साथी देवांशु, भुट्टो, जनवेद, अनीश, सूरज, कबूतर को लेकर मौके पर पहुंच गए. सभी लोगों ने लाठी-डंडों और चाकू से हमला बोल दिया. बचाने आए रघुनंदन को महेंद्र ने चाकूओं से गोदकर घायल कर दिया. रघुनंदन को खून से लथपथ देख परिवार में चीख पुकार मच गई. लोगों को आता देख सभी लोग धमकी देते हुए भाग निकले. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पूनम अवस्थी मौके पर पहुंच गईं. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं-राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर पीएम मोदी, योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

घायल रघुनंदन की पत्नी कांति ने सौरिख थाना में सुनीता, उसके पति महेंद्र के अलावा देवांशु, भुट्टो, जनवेद, अनीश, सूरज, कबूतर समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने सुनीता, देवांशु और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details