उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में छात्र को बंधक बनाकर पीटा, परिजनों पर की फायरिंग - कन्नौज हिंदी खबरें

कन्नौज में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक छात्र को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान छात्र को बचाने पहुंचे परिजनों पर भी दबंगों ने फायरिंग कर दी. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित को सकुशल बरामद करके आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच शुरू
मामले की जांच शुरू

By

Published : Jan 13, 2021, 2:24 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवा में पुरानी रंजिश के चलते कोचिंग जा रहे छात्र को दबंगों ने पीटने के बाद बंधक बना लिया. इतना ही नहीं मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजनों पर दबंगों ने फायरिंग व पथराव कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि पहले भी दोनों पक्षों में कई बार लड़ाई हो चुकी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवा गांव में निवासी मुस्ताक खान व मंसूर खान के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. बीते मंगलवार को मुश्ताक का बेटा अनस अपने भाई गुरफान के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहा था. तभी मंसूर खान ने साथियों के साथ मिलकर अनस को रोक लिया. उसके बाद पहले उसकी पिटाई की. बाद में तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया. बेटे के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.

आरोपियों ने की फायरिंग

विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष ने पीड़ित के परिजनों पर फायरिंग व पथराव शुरू कर दिया. फायरिंग की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. बाद में सीओ सदर शिव प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी पक्ष के घर से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया. मुश्ताक ने मंसूर खान व उसके साथियों के खिलाफ बेटे को बंधक बनाने व मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले से रंजिश होने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details