उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में दबंगों ने युवक पर फावड़े से किया हमला - fight in children dispute in kannauj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दबंगों की मानमानी का मामला सामने आया है. बच्चों के खेल के विवाद में दबंगों ने एक युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बच्चों के विवाद में मारपीट
दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Dec 10, 2020, 1:02 PM IST

कन्नौजः सदर कोतवाली क्षेत्र के चौकी मुस्तफाबाद के गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बच्चे को डांटने से नाराज दबंगों ने युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला बोल दिया. बचाने आई मां को भी जमकर पीटा. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के भाई ने दबंगों के खिलाफ सदर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के चौकी मुस्तफाबाद गांव में खेलने के दौरान बच्चों में आपस में विवाद हो गया. इस पर गांव की यशोदा देवी ने अपने नाती व अन्य बच्चों को डांट दिया. इस पर आशाराम, रामसागर, रामजीत, शिवम व सचिन आग बबूला हो गए. आरोप है कि सभी लोग हाथों में डंडा व फावड़ा लेकर जसोदा के घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. जिस पर महिला का बेटा आंनद ने गालियों का विरोध किया.

जिससे नाराज दबंगों ने आनंद पर लाठी व फावड़ा से जानलेवा हमला बोल दिया. फावड़ा सिर में लगने से वह मौके पर लहुलूहान होकर गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर बचाने आई मां को भी दबंगों ने जमकर पीटा. आनन-फानन में परिजनों ने घायल आनंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में घायल के भाई ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़िता जसोदा ने बताया कि नाती का गांव के ही बच्चों के साथ खेलने के दौरान विवाद हो गया था. वह अपने नाती को डांट रही थी. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने बार बार आगकर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया और फिर मारपीट करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details