उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से किशोरी घायल, कानपुर रेफर - संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी घायल

कन्नौज में डहलेपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोरी के गोली लगने से घायल हो गई. घटना के वक्त किशोरी घर पर अकेली थी. माता-पिता तालग्राम कस्बा में मेला देखने गए थे. जबकि छोटा भाई बाजार गया था.

Etv Bharat
किशोरी घायल

By

Published : Sep 3, 2022, 7:05 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के डहलेपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोरी के गोली लगने से घायल हो गई. घटना के वक्त किशोरी घर पर अकेली थी. माता-पिता तालग्राम कस्बा में मेला देखने गए थे. जबकि छोटा भाई बाजार गया था. घर पहुंचने पर छोटे भाई को बहन खून से लथपथ पड़ी मिली. जिसके बाद छोटा भाई घायल बहन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. गोली किशोरी के पेट को चीरती हुई पीठ से निकल गई है.

हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि किशोरी के गोली लगने से घायल हो गई है. घटना के वक्त घर पर अकेली थी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गोली कैेसे लगी है इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंःशादीशुदा प्रेमिका को फंसाने के लिए रच डाली खुद के अपहरण और हत्या की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

क्या है पूरा मामला

संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से किशोरी घायल
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र डहलेपुर गांव निवासी अरुणा यादव (15) पुत्री नरसिंह यादव शनिवार को घर पर अकेली थी. माता-पिता तालग्राम कस्बा में मेला देखने के लिए गए थे. जबकि छोटा भाई प्रांशू बाजार गया था. संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी के पेट में गोली लगने घायल हो गई. जब छोटा भाई बाजार से घर पहुंचा तो बहन को खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो उसके होश उड़ गए.

वह आनन फानन में घायल बहन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. अस्पताल लेकर पहुंचे छोटे भाई ने बताया कि बहन को किसी ने गोली मार दी. घटना के समय वह कन्नौज बाजार गया था. पिता मेला देखने गए थे. बताया कि जब वह घर पहुंचा तब बहन बेहोशी की हालत में पड़ी थी. किशोरी का इलाज करने वाले डॉ. रविंद्र साहू ने बताया कि किशोरी के गोली लगी है. गोली पेट से घुसी है और पीठ से निकली है. किशोरी को घायल अवस्था में उसका नाबालिग भाई अस्पताल लेकर आया था. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किशोरी को कानपुर रेफर कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंःअब Twitter पर राहुल गांधी को पछाड़ आगे निकले सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details