उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : हमलावर सांड़ फिर पहुंचा गांव, ग्रामीणों में दहशत - kannauj latest news

कन्नौज जिले के मियागंज में जंगली सांड़ का आतंक छाया हुआ है. मंगलवार को जंगली सांड़ फिर से गांव में पहुंच गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत का महौल है. सोमवार को इसी सांड़ ने एक 65 वर्षीय युवक की जान ली थी.

कन्नौज में सांड़ का आतंक
कन्नौज में सांड़ का आतंक

By

Published : Mar 18, 2020, 2:12 AM IST

कन्नौज: जिले में एक जंगली सांड़ का आतंक छाया हुआ है. इस सांड़ ने कल एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसको कड़ी मशक्कत के बाद पकड़कर छुड़वाया, लेकिन मंगलवार को वह फिर से गांव में आ गया. सांड़ के दोबारा गांव में लौटने से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं जिला प्रशासन दोबारा उस सांड़ को पकड़वाने की बात कह रहा है.

कन्नौज में सांड़ का आतंक
दरअसल, सोमवार देर रात जिले के मियांगंज निवासी 65 वर्षीय मदारबख्श रायनी उर्फ मदारु की सांड़ के हमले से मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सांड को पकड़ने के लिए पशु विभाग व वन विभाग की टीम को भेजा और पकड़कर जंगल की और छोड़ दिया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही हिंसक सांड़ फिर से गांव में आ गया. सांड़ के दोबारा गांव में आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई है. जिसपर सांड़ को पकड़ने के लिए दोबारा टीम भेजी जा रही है.

एक जंगली सांड़ अचानक तेजी से आ गया था और उसने मारपीट किया सांड़ ने हिंसक सांड़ को बांधकर जंगल में छुड़वाया गया. उसका अभी-अभी पता चला कि वह पुनः आ गया. हिंसक सांड़ होने के कारण गौशाला में रखना उचित नहीं है. उसको पकड़वाने की कोशिश की जायेगी. अभी अभी पता चला है तो पशु व वन विभाग की टीम को भेजा जायेगा.

- एन.वी.सविता, जिला विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details