उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सांड़ ने किसान को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने किया हंगामा - गुदारा

यूपी के कन्नौज में खूंखार सांड ने एक वृद्ध किसान पर हमला बोल दिया. इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
खूंखार सांड

By

Published : Feb 20, 2020, 4:19 PM IST

कन्नौजः थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम गुदारा में गुरुवार को खूखांर सांड ने एक किसान की जान ले ली. बताया जा रहा है कि किसान जागेश्वर प्रसाद उर्फ मैकू लाल (70) अपने खेत की ओर शौच के लिए गए थे. खेत में सांड को चरते देख उसको भगाने का प्रयास करने लगे, उसी समय अचानक खूंखार सांड ने हमला बोल दिया और किसान की जान ले ली.

खूंखार सांड के हमले में किसान की मौत.

किसान यूनियन ने की 10 लाख की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इस बात की जानकारी प्रशासनिक अमले को पहले भी कई बार दी जा चुकी थी, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी नहीं सुनी. इस पूरे मामले के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. वहीं किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव उदय राजपूत ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः-कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसों में आयी कमी

ग्रामीणों ने बताया कि एक किसान शौच के लिए खेत गया था, उसी दौरान सांड ने हमला कर दिया जिसमें किसान की मौत हो गई. घटना की पूरी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जयकरन, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details