कन्नौजः थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम गुदारा में गुरुवार को खूखांर सांड ने एक किसान की जान ले ली. बताया जा रहा है कि किसान जागेश्वर प्रसाद उर्फ मैकू लाल (70) अपने खेत की ओर शौच के लिए गए थे. खेत में सांड को चरते देख उसको भगाने का प्रयास करने लगे, उसी समय अचानक खूंखार सांड ने हमला बोल दिया और किसान की जान ले ली.
किसान यूनियन ने की 10 लाख की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इस बात की जानकारी प्रशासनिक अमले को पहले भी कई बार दी जा चुकी थी, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने उनकी नहीं सुनी. इस पूरे मामले के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है. वहीं किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव उदय राजपूत ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है.