कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास पर कपड़े की खरीदारी कर साले के साथ स्कूटी से आ रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि साला गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की करीब 28 दिन पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने ड्राइवर को डंफर समेत गिरफ्तार कर लिया.
जानें कैसे हुआ हादसा
सदर कोतवाली के शेखाना मोहल्ला निवासी टीपू सुल्तान (25) की शादी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुडवां बुजुर्ग गांव निवासी निसार की पुत्री आमरीन के साथ हुई थी. वह अपनी ससुराल में रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने गया था. बुधवार की देर रात अपने साले आतिफ के साथ गुरसहायगंज कपड़े की खरीदारी करने गया था. वापस घर आते समय जैसे ही स्कूटी पश्चिमी बाईपास पर पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी.