कन्नौज.ठठिया थाना क्षेत्र के कुरसारा गांव में जमीनी विवाद में भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल एक भाई की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने कानपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक के पुत्र ने परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बीते 20 मार्च को मारपीट में तीन भाई और एक भतीजा घायल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के कुरसारा गांव निवासी नरेश और उसके भाई बलवीर के साथ बीते 20 मार्च को जमीन का बंटवारा चल रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इसके बाद जमकर धारदार हथियार चले. इसमें तीनों भाई बलवीर, नरेश, अवधेश के अलावा भतीजा देवेश घायल हो गए. सभी घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने नरेश और बलवीर को कानपुर रेफर कर दिया. इनका कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान नरेश (45) की गुरुवार दोपहर मौत हो गई थी. पुलिस ने कानपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया.