उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में भूत का चक्कर, स्टेज से दूल्हा हुआ रफूचक्कर - दूल्हा स्टेज से फरार

कन्नौज जिले में एक शादी समारोह के दौरान अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां जयमाल के दौरान दुल्हन के बेहोश होने पर दूल्हे के परिजनों ने भूत-प्रेत की बाधा आने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दूल्हा जयमाल स्टेज से रफूचक्कर हो गया. मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है.

दूल्हा हुआ फरार  शादी में भूत  bride falls unconscious on the jaimal stage  jaimal stage  marriage cancelled in kannauj  ghost in marriage  शादी में भूत का चक्कर  groom escaped from the Jaimal stage  कन्नौज की ताजा खबर  unconscious on the jaimal stage
शादी में भूत का चक्कर.

By

Published : Jun 18, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 2:13 PM IST

कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जयमाल के दौरान दुल्हन के बेहोश होने पर दूल्हे के परिजनों ने भूत-प्रेत की बाधा आने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दूल्हा जयमाल स्टेज से रफूचक्कर हो गया. दूल्हा के गायब होते ही बाराती भी एक एक कर गायब हो गए. वहीं आंखों में आंसू लेकर दुल्हन का पिता दूल्हा पक्ष से शादी के लिए मिन्नतें करता रहा, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा.

दुल्हन.

दूल्हन के पिता ने अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है. मामला बिगड़ता देख दूल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के नाना, मझिया, कैमरामैन व दो गाड़ियों को कैद कर लिया. पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है. पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में जुटी है.

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मैनपुरी जनपद के नबीगंज गांव से बारात आई थी. शादी से पहले होने वाले कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 16 जून को दूल्हा देवेंद्र बारात लेकर आया था. जयमाल के लिए तैयारियां चल रही थी. तभी जयमाल स्टेज पर गश आने की वजह से दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी थी, जिसके बाद दूल्हा के फिरोजाबाद निवासी बहनोई ने दुल्हन पर भूत प्रेत की बाधा आने का आरोप लगाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया.

जयमाल स्टेज.

दूल्हा पक्ष का कहना था कि दूल्हन पर भूत प्रेत की बाधा है. बीमार लड़की से शादी कराई जा रही है, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. वहीं दूसरी तरफ दूल्हन के पिता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने तय दहेज के हिसाब से सारी व्यवस्थाएं कर रखी थी, लेकिन जयमाल के दौरान दूल्हा देवेंद्र ने अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपये की मांग कर दी, जिस पर उन्होंने पहले तो मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, लेकिन दूल्हे की जिद को देखते हुए विदाई के दौरान कर्जा लेकर मांग पूरी करने की बात कही.

मांग पूरी न होने पर दूल्हा हुआ फरार
आरोप है कि दूल्हा जयमाल के दौरान ही 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. मांग पूरी होती न देख दूल्हा जयमाल स्टेज से रफूचक्कर हो गया. काफी देर तक दूल्हा की खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. दूल्हा के भाग जाने की सूचना जैसे ही दूल्हन पक्ष को लगी हड़कंप मच गया, जिसके बाद धीरे-धीरे कर बाराती भी गायब हो गए. दूल्हन के पिता ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वसन देकर वापस घर भेज दिया.

दूल्हा पक्ष के लोगों को किया कैद
बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा के नाना, मझिया व कैमरामैन को कैद कर लिया. साथ ही दो गाड़ियों को भी खड़ा करवा लिया है. पीड़ित पिता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने दूल्हा पक्ष के खिलाफ लिखित तहरीर दी है.

इसे भी पढे़ं:वैक्सीनेशन का डर, सुनिये...अजीबो-गरीब तर्क

सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है. समझौता न होने पर पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details