कन्नौजः खाना खाने के दौरान पंखा अपनी ओर करने गया विकास करंट की चपेट में आ गया. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. पिता विकास को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
कन्नौजः करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत - कन्नौज में करंट लगने से किशोर की मौत
यूपी के कन्नौज जिले में एक किशोर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि विकास खाना खाने के दौरान पंखा अपनी ओर करने गया था. बेहोशी की हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के मियांगंज गांव निवासी सुंदर पाल बाईपास मियांगंज में एक ढाबा है. स्कूल बंद होने की वजह से उनका 15 वर्षीय पुत्र विकास भी ढाबा पर बैठने आ जाया करता था. रविवार की रात वह ढाबा पर खाना खा रहा था. इसी दौरान गर्मी लगने पर वह पंखे को घुमाकर अपनी ओर करने लगा.
तभी पंखे का तार टूटकर पैर में चिपक गया. इससे वह करंट की चपेट में आ गया. जब तक ढाबा पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बेहोश होकर जमीन गिर पड़ा. आनन-फानन में पिता सुंदर पाल बेटे को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.