उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत - कन्नौज में करंट लगने से किशोर की मौत

यूपी के कन्नौज जिले में एक किशोर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि विकास खाना खाने के दौरान पंखा अपनी ओर करने गया था. बेहोशी की हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत
करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत

By

Published : Aug 31, 2020, 2:13 PM IST

कन्नौजः खाना खाने के दौरान पंखा अपनी ओर करने गया विकास करंट की चपेट में आ गया. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. पिता विकास को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के मियांगंज गांव निवासी सुंदर पाल बाईपास मियांगंज में एक ढाबा है. स्कूल बंद होने की वजह से उनका 15 वर्षीय पुत्र विकास भी ढाबा पर बैठने आ जाया करता था. रविवार की रात वह ढाबा पर खाना खा रहा था. इसी दौरान गर्मी लगने पर वह पंखे को घुमाकर अपनी ओर करने लगा.

तभी पंखे का तार टूटकर पैर में चिपक गया. इससे वह करंट की चपेट में आ गया. जब तक ढाबा पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बेहोश होकर जमीन गिर पड़ा. आनन-फानन में पिता सुंदर पाल बेटे को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details