उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव - कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव

कन्नौज जिले में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. पुलिस मामले की जांच कर ही है. घटना जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की है.

मौके पर पहुंची पुलिस.
मौके पर पहुंची पुलिस.

By

Published : Jan 15, 2021, 10:43 PM IST

कन्नौज: जिले में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की है.



कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी अंर्तगत मकदूमापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मकदूमापुर गांव निवासी निजामुद्दीन की 26 वर्षीय पत्नी सादिया बेगम ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति दोपहर को मियांगंज स्थित मटर मंडी में पल्लेदारी करने गया था. देर शाम जब वह वापस घर लौटा तो पत्नी का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए.

सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details