कन्नौज : जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे के तालाब में एक पंडित का शव उतराता मिला. तालाब के पास जानवर चराने गए लोगों ने उतराते हुए शव को देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. कुछ ही देर में तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीन दिन से लापता पंडित का शव तालाब में मिला
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में तालाब में एक पंडित का शव उतराता मिला. मृतक 20 जून की रात से घर से लापता था.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम सुमित शुक्ला(30 वर्षीय) है. वह गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा के पठकाना मोहल्ले में रहता था. सुमित शुक्ला लोगों के घरों में पूजा-पाठ करता था. सुमित शुक्ला नशे का आदी था, वह 20 जून की रात को घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी पंडित सुमित शुक्ला का कोई पता नहीं चला. वहीं बुधवार को जलालाबाद कस्बा के पास जीटी रोड के किनारे बने तालाब में उसका शव मिला है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
इसे पढे़ं- कन्नौज: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 4 पर रिपोर्ट दर्ज