कन्नौजः पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में बदलाव के प्रस्ताव का उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल ने विरोध किया है. पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर प्रस्ताव को रद्द किए जाने की मांग की है. कहा है कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. लॉकडाउन की वजह से पहले ही व्यापार ठप पड़ा है.
कन्नौजः बिजली दरों के स्लैब में बदलाव को व्यापार मंडल ने की रद्द करने की मांग - बिजली दरों के स्लैब में बदलाव
यूपी के कन्नौज जिले में पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में बदलाव के प्रस्ताव का उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल ने विरोध किया है. पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर प्रस्ताव को रद्द किए जाने की मांग की है. कहा है कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहम्मद साजिद खान की अगुवाई में साहिल खां, मोहम्मद जैकी, सद्दाम मिस्त्री, रामू यादव, अभिषेक, सोनू यादव, प्रशांत मिश्रा, मनोज पाल समेत कई पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. पॉवर कॉरपोरेशन विभाग की ओर से बिजली दरों के स्लैब में बदलाव के प्रस्ताव का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से व्यापार और नौकरी सब खत्म हो गए हैं. पहले से ही जीवनयापन बड़ी मुश्किल से हो रहा है. सरकार की ओर से न तो बिजली का बिल माफ किया गया. न ही कोई मदद पहुंचाई गई है. इसके बावजूद विभाग स्लैब की दरों में बदलाव करने जा रहा है. इससे 80 स्लैब घटकर 53 हो जाएंगे. इसकी वजह से कई श्रेणियों की दरों में बढ़ोतरी होगी. कहा कि भाजपा सरकार में सबसे महंगी बिजली मिल रही है. पदाधिकारियों ने स्लैब में बदलाव को रोकने की मांग की है.