उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, भाला से हमला, दो घायल - kannauj news

कन्नौज में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर भाला से हमला कर दिया. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Aug 4, 2021, 1:00 PM IST

कन्नौज :इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में पौध उखड़वाने के रुपए के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर भाला से हमला बोल दिया. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पीड़ित ने पांच लोगों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिहारीपुर गांव निवासी राजकुमार (55) के खेत में खड़े पौध को गांव के ही फूल सिंह ने मजदूरी पर उखाड़ी थी. जिस पर फूल सिंह 50 रुपए पौध के हिसाब से मजदूरी मांग रहा था, लेकिन राजकुमार 40 रुपए के हिसाब से दे रहा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई. विवाद होता देख ग्रामीणों ने मध्यस्थता कर मामला शांत करवा दिया, लेकिन मंगलवार की देर रात एक बार फिर दोनों पक्षों में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. गाली गलौज के साथ ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

विवाद के दौरान फूल सिंह, राम बहादुर, कुलदीप, धर्मेंद्र और राहुल ने राजकुमार पर भाला से जानलेवा हमला बोल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बचाने आए ह्दयानंद को भी मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बीच बचाव कर दोनों को बचाया. आनन फानन में परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने एक घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया. पीड़ित ने फूल सिंह, राम बहादुर, कुलदीप, धर्मेंद्र और राहुल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details