उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए बांटे कंबल

By

Published : Dec 22, 2020, 5:34 PM IST

यूपी के कन्नौज में मंगलवार को कौमी एकता सेवा समिति की ओर से सर्दी से बचने के लिए गरीब और असहाय लोगों के लिए कंबल बांटे. समिति हर वर्ष गरीबों की मदद के लिए कंबल बांटती है.

कन्नौज में गरीबों को बांटे कंबल.
कन्नौज में गरीबों को बांटे कंबल.

कन्नौजः कड़ाके की सर्दी से गरीब और असहाय लोगों को बचाने के लिए कौमी एकता सेवा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को 2100 कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. समिति हर साल सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित करती है.

2100 लोगों को बांटे कंबल
मंगलवार को इत्रनगरी के हाजीगंज मोहल्ला निवासी पूर्व नगर पालिक चेयरमैन हाजी रईस द्वारा स्थापित कौमी एकता सेवा समिति की ओर से कड़ाके की सर्दी से राहत देने के लिए गरीब और बेसहारा 2100 लोगों को कंबल का वितरण किया गया. समिति के संस्थापक पूर्व चैयरमैन हाजी रईस ने कहा समिति की ओर से हर साल कंबल वितरण आयोजन किया जाता है. समिति का प्रयास है कोई भी गरीब व्यक्ति सर्दी की वजह से न मरे और न ही बीमार हो.

हाजी रईस ने कहा कि समिति ने लोगों को सर्दी से बचाने के लिए छोटी से पहल की है. उससे कुछ लोगों को राहत मिलेगी. इस मौके पर सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, संजय दुबे, अवधेश कुशवाहा, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, ऐतीशाम हुसैन, बिल्लू, अशरफ, लंबरदार, उदयवीर, धर्मेन्द कुशवाहा, हाजी मंजर, नसीम अहमद, हलीम अहमद, अब्दुल रहमान आदि लोग मौजूद रहे.

बहुत से लोगों तक राहत पहुंचाने की जरूरत
हाजी रईस ने कहा कि अभी भी ऐसे बहुत से जरूरत मंद हैं, जिनको सर्दी से बचने के लिए कबंल व गर्म कपड़ों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को इस ठंड से राहत पहुंचाने की जरूरत है. इस समस्या का तभी समाधान किया जा सकता है जब समाज के समृद्ध लोग आगे आएं और इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास करें. जिससे गरीब बेसहारों को सहारा मिल सके.

गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल है समिति
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि कौमी एकता सेवा समिति गंगा जमुना तहजीब की मिशाल पेश करती है. साथ ही लोगो में प्रेरणा देने का काम करता है. लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे के जान के दुश्मन बन रहे हैं. वहीं समिति लोगों तक मदद पहुंचा रही है. लोगों को समिति से सीख लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details