कन्नौज:जिले में अवैध मिट्टी खनन (Illegal mining case kannauj) को लेकर कुछ युवकों में मारपीट और फायरिंग हुई थी. पुलिस ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. लेकिन अभी भी मामले में पांच आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी थी. शुक्रवार की देर शाम सदर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए. गुस्साएं भाजपाइयों ने कोतवाली का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपी को छोड़े जाने की मांग करते रहे.
दरअसल, बीते 8 नवम्बर की रात सदर कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर पुलिस लाइन मोड़ के सामने अवैध खनन को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया था. जिसमें युवकों ने फायरिंग भी की थी. फायरिंग का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसी मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई थी. पहली एफआईआर चौकी प्रभारी सुनील चौधरी ने दर्ज कराई थी. जिसमें 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जबकि दूसरी एफआईआर खनन मामले की सरायमीरा चौकी इंचार्ज अभिनेष कुमार ने दर्ज कराई थी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता अचल अवस्थी, रामकेश शर्मा, कल्लू पाल, संतोष पाल, अर्पित, सचेत पांडेय और वासू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.