कन्नौज:जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौरिख थानाध्यक्ष पर मंडल संयोजक के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करते हुए कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए. मंडल संयोजक किसी मामले की शिकायत लेकर सौरिख थाना गए हुए थे. आरोप है कि थाना प्रभारी विजय बहादुर से एसआई के बारे में पूछने पर गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी.
ये भी पढ़े:मोर का शिकार करने से रोकने पर भाइयों ने छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला
भाजपा कार्यकर्ता के साथ थानाध्यक्ष ने की अभद्रता, हंगामा - Kannauj latest news
कन्नौज जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौरिख थानाध्यक्ष पर मंडल संयोजक के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करते हुए कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए.
यह है पूरा मामला
सोमवार को भाजपा के सौरिख मंडल संयोजक अखिलेश राजपूत थाने पर किसी मामले की शिकायत करने पहुंचे थे. उन्होंने थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा को मामले की जानकारी दी. अखिलेश राजपूत ने आरोप लगाया है कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक के बारे में पूछा तो थाना प्रभारी भड़क गए. इसके बाद वह गाली-गलौज करने लगे. आरोप लगाया है कि इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने उन्हें थाने से भगा दिया. साथ ही दोबारा थाने में न आने की चेतावनी दी. थाना प्रभारी के अभद्रता से बौखलाए भाजपा नेता ने मामले की जानकारी पार्टी कार्यकारिणी को दी. मामले की जानकारी मिलते ही दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने पर पहुंच गए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन शुरू कर दिया. थाना परिसर में दरी बिछाकर भाजपा कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने एसपी से थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा को हटाने की मांग की.
कार्यकर्ताओं से अभद्रता बर्दाश्त नहीं
भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने बताया कि भाजपा मंडल संयोजक के साथ अभद्रता करने का मामला संज्ञान में है. मामले को लेकर एसपी प्रशांत वर्मा से वार्ता की जाएगी. थाना प्रभारी ने भाजपा कार्यकर्ता से अभद्रता की गई है तो निश्चित ही कार्रवाई होगी. कार्यकर्ताओं का अपमान बीजेपी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.